Etv बिहार को मिला एक बेहतरीन संपादक

CNN-IBN के ब्यूरो चीफ प्रभाकर Etv बिहार-झारखंड के नए संपादक बनाए गए हैं. प्रभाकर की संपादक के रूप में नियुक्ति की घोषणा शुक्रवार को आधिकारिक रूप से नेटवर्क 18 के ग्रुप एडिटर राजेश रैना और एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने की. यानि अब इस ग्रुप के न्यूज चैनल Etv बिहार झारखंड,  न्यूज18 इंडिया और CNN-IBN के बिहार-झारखंड के कामकाज को प्रभाकर देखेंगे.




प्रभाकर की गिनती बिहार के बेहतरीन पत्रकारों में होती है. बिहार के रहने वाले प्रभाकर की पढ़ाई-लिखाई बनारस में हुई. इसके बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के AN कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. 1999 में हिन्दुस्तान टाइम्स ज्वायन करने के बाद प्रभाकर करीब चार साल हिन्दुस्तान टाइम्स में रहे. इसके बाद वर्ष 2004 में वे NDTV में बिहार संवाददाता चुने गये. 2005 से वे नेटवर्क 18 के अंग्रेजी चैनल सीएनएन-आईबीएन के ब्यूरो चीफ के रूप में सेवारत हैं. अंग्रेजी और हिन्दी में एक समान पकड़ रखने वाले प्रभाकर कुमार अपनी तेज-तर्रार और सुशिक्षित पत्रकार की छवि के लिए जाने जाते हैं. हालिया अमेरिका चुनाव से लेकर कोसी बाढ़, नक्सलवाद, माफिया और अपराध की कई बेहतरीन और एक्सक्लूसिव खबरों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया है.

नई जिम्मेवारी मिलने के बाद प्रभाकर कुमार ने कहा कि बिहार झारखंड में नेटवर्क 18 की एक खास पहचान है जिसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा. प्रभाकर कुमार को patnanow की टीम की ओर से भी शुभकानाएं.

Related Post