TET परीक्षा की तिथि फिर बढ़ी

BSEB ने एक बार फिर TEACHER ELIGIBILITY TEST यानि TET परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है. ये परीक्षा 29 जून को होनी थी लेकिन इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा को देखते हुए इसे एक बार फिर एक्सटेंड  किया गया है. अब ये परीक्षा 23 जुलाई को होगी.




बता दें कि पहले ये परीक्षा 11 जून को होनी थी, जिसे बढ़ाकर 29 जून किया गया था. बिहार में दूसरी बार इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इससे पहले ये परीक्षा 2011 में ली गई थी. इस बार केवल ट्रेंट अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है.

दरअसल 3 से 13 जुलाई तक इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा और विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. BSEB के मुताबिक जुलाई के आखिरी हफ्ते तक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित करना है ताकि छात्रों को आगे एडमिशन में परेशानी ना हो.

Related Post