काश की ऐसी DSP हर जिले में होती

बलहा  तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित 

DSP निर्मल कुमारी का प्रयास लाया रंग 




अपने दायित्व का निर्वहन करने के साथ जब एक अधिकारी समाज की बुराइयों के खिलाफ खड़ा हो जाए और अपने  मकसद में सफलता भी हासिल कर ले तो उसे सभी दुआ ही देते है. आज कल  बलहा पंचायत के हर घर से  DSP निर्मल कुमारी के लिए दुआएं ही निकल रही है .उनके नेतृत्व  में मधुबनी जिला के बलहा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने एक आमसभा में बलहा को तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित किया गया . स्थानीय लोग मानते है कि यह कदम काश पहले  उठाये गए होते तो आज कई घर बर्बाद होने से बच  जाते. सभी ने  DSP निर्मल कुमारी की तम्बाकू मुक्त पंचायत अभियान की सराहना  की  है .ज्ञात हो की  मधुबनी जिला का यह  दूसरा तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित हुआ है.

7c30172a-3d56-491b-bf8f-1c2ca0f1721d 19cfb087-8723-4834-b5e6-3243ab5f56d3

 DSP निर्मल कुमारी लोगों  को शपथ दिलाते