डायबिटीज के इलाज में इंसुलिन का महत्वपूर्ण स्थान-डॉ अमित

By pnc Sep 24, 2016

सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल करबिगहिया, पटना में डायबिटीज को लेकर एक संगोष्ठी  का आयोजन किया गया. इसमें डायबिटीज से जुड़े हुए विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई .इस संगोष्ठी में  ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के  चिकित्सकों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की . संगोष्ठी की शुरुआत ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के जीएम डी के गाएं ने किया.इस अवसर पर  जाने माने मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर शैवाल गुहा, डॉक्टर सुभाष कुमार, डॉक्टर अमित कुमार,डॉक्टर कुमार अनुज ने इस सिंपोजियम में डायबिटीज के बारे में विस्तृत चर्चा की.

14469234_10209147177369519_929188912_nइस संगोष्ठी में पटना के चिकित्सक अमित कुमार कहा कि  डायबिटीज के इलाज में इंसुलिन का महत्वपूर्ण स्थान है इसके बारे में और इसको जल्दी शुरू करने की आवश्यकता पर जोर देना चाहिए . इंसुलिन शुरुआती दौर में लेने पर शरीर में होने वाले कोंप्लिकेसंन को रोका जा सकता है .इस संगोष्ठी में डॉ अमित कुमार ने अपना रिसर्च प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया.वक्ताओं ने  डायबिटीज भोजन  और व्यायाम पर भी विशेष जोर दिया.




14441054_10209145751093863_3660420961105761421_n

By pnc

Related Post