
- शहर के बीचों बीच यातायात का नया समाधान
- अशोक राजपथ जैसे व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक का सीधा समाधान
- एनआईटी, पीएमसीएच और साइंस कॉलेज जैसे संस्थानों तक पहुँच में आसानी
- शहर के सबसे व्यस्त हिस्से को किया गया सुगम

पटना।। राजधानी पटना को देश का पहला टू लेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर की सैगात मिलने वाला है. यह डबल डेकर एलिवेटेड फ्लाईओवर गांधी मैदान से पीएमसीएच होते हुए अशोक राजपथ, साइंस कॉलेज और एनआईटी को जोड़ेगा. इसका शुभारंभ आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह साढ़े दस बजे करेंगे.

इस अनोखे फ्लाईओवर से गांधी मैदान से अशोक राजपथ वाले रास्ते में मिलने वाले जाम से लोगों को स्थाई निजात मिलेगी और यह ट्रैफिक का सीधा समाधान साबित होगा. इस परियोजना पर कुल 422 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 15 जनवरी, 2022 को शुरू हुए इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 31 मई, 2025 को पूरा हो चुका है.

डबल डेकर फ्लाईओवर की विशेषता
डबल डेकर के ऊपरी डेक की कुल लंबाई 2175.50 मीटर है, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाती है. वहीं, निचले डेक की कुल लंबाई 1449.30 मीटर है. यह पटना कॉलेज से गांधी मैदान को जोड़ती है. इसकी यातायात की दिशा साइंस कॉलेज से गांधी मैदान की ओर होगी. इस डबल डेकर ब्रिज से न केवल अशोक राजपथ जैसे व्यस्तम मार्गों में लोगों को जाम से निजात मिलेगी बल्कि इसे गांधी मैदान से कृष्णा घाट और गंगा पथ से भी जोड़ा गया है. यह कॉरिडोर गायघाट, पटना सिटी और कच्ची दरगाह तक की पहुंच को भी सुगम बनाएगा. आने वाले दिनों में पीएमसीएच के मल्टी लेवल कार पार्किंग से भी इसे कनेक्ट किया जाएगा.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को डबल डेकर पुल का निरीक्षण किया. उनके साथ परिवहन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी और अन्य अधिकारी भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि 11 जून से इस डबल डेकर पुल पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी.
pncb