डीएमआरसी के निदेशक दलजीत सिंह ने लिया पटना मेट्रो के निर्माण का जायजा, बोले-सुरक्षा हमारी प्राथमिकता




सुरक्षा के साथ समयबद्ध मेट्रो निर्माण ही हमारी प्राथमिकता : दलजीत सिंह
सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं
मेट्रो निर्माण कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए निर्देश
मलाहीपकड़ी से 90 फीट रोड बाइपास पर लगे बैरेकडिंग हटायें
तोड़ी गई सड़क का निर्माण जल्द हो

डीएमआरसी के निदेशक दलजीत सिंह का फ़ाइल फोटो

डीएमआरसी के कार्य निदेशक दलजीत सिंह ने कहा कि पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों पर आने जानेवालों के लिए चेतावनी बोर्ड, प्रकाश की समुचित व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्सन के उचित उपाय कियेजाये. निर्माण कार्य के कारण लोगों को आने-जाने में कम से कम असुविधा हो इसका ख्याल रखा जाये. उनकी आवाजाही हर हर हाल में आसान किया जाये. इसके लिए जो उपाय हो सकते हैं, वो जल्दी करें .

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

“हमरा लक्ष्य- शून्य हानि” (आवर एम- ज़ीरो हार्म) के आह्वन के साथ ही पटना मेट्रो परियोजना के समयबद्ध निर्माण का संकल्प दोहराते हुए डीएमआरसी के कार्यनिदेशक दलजीत सिंह नेरविवार को सुरक्षा जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कर्मियों की सुरक्षा के लिए कॉपोरेशन प्रतिबद्ध है.

अंडर ग्राउंड सुरंग का भी किया निरीक्षण

डीएमआरसी के निदेशक (कार्य) दलजीत सिंह नेपटना के विभिन्न जगहों पर चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य का जायजा भी लिया.मलाही पकड़ी से न्यूआइएसबीटी डिपो चल रहे कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया और वहांआने वाली परेशानियों सेअवगत हुए.दलजीत सिंह नेमोइनुल हक स्टेडियम अंडर ग्राउंड सुरंग का भी निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. कंकड़बाग के मलाही पकड़ी तक करीब छह किमी रूट एलिवेटेड है. इस में कुल पांच स्टेशन बनने हैं . इसी तरह मलाहीपकड़ी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी रूट पर 40 फुट ऊंचे पिलर का निर्माण होना है.

बैरेकडिंग को हटाने का दिया निर्देश

दलजीत सिंह नेनिर्माण स्थल पर धूल मिट्टी के कारण प्रदूषण की समस्या पर चिंता प्रकट की. उन्होंने इसे कम करने के लिए मिस्ट गन के इस्तेमाल का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी. उन्होंने मलाहीपकड़ी से बाईपास तक लगे बैरेकडिंग हो हटाने का निर्देश दिया. साथ ही मेट्रो निर्माण के क्रम में तोड़ी गयी सड़क को अविलंब बनानेका आदेश दिया.आइएसबीटी के पास डिपो के निर्माण की गति सेअसंतुष्ट दलजीत सिंह ने कार्य में तेजी लानेका आदेश दिया.

गौरतलब है कि 6.6 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी तक 6.6 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट है। इस रूट में मेट्रो के पांच स्टेशन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी होंगे। इस इलाके में पिलर बनाया जा रहा है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास , SH-1, बैरिया चक, संपतचक, पैजावा में बनने वाले पटना मेट्रो के लिए एक डिपो होगा। कॉरिडोर II के पटना रेलवे स्टेशन-नए आईएसबीटी के लिए डिपो सुविधाओं का निर्माण संपतचक, पैजावा में SH-1, बैरिया चक के पास है। मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी रूट पर 40 फीट ऊंचे पिलर पर मेट्रो चलेगी।

By pnc

Related Post