CSP संचालक की हत्या के विरोध में उतरे CSP संचालक

By om prakash pandey Apr 4, 2018

BOB, CSP संचालको ने काला पट्टी लगा विरोध जताया

आरा 4 अप्रैल. भोजपुर में जिस तरह अपराध में आए दिन इजाफा हो रही है उससे लगता है कि अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है. कभी आमजन…तो कभी कोई खास…कभी पत्रकार…. तो कभी बैंक कर्मी… अपराधियों को जब जहां मन कर रहा है अपराध को अंजाम दे रहे हैं और आराम से नौ दो ग्यारह हो रहे हैं. मंगलवार को बिहियां थाना के अंतर्गत बरजा-चनउर और गांव के बीच हथियारबंद अपराधियों द्वारा CSP के संचालक मोहन पांडे को छह गोली मारकर हत्या किए जाने और उनसे 90 हजार की लूट की घटना के बाद बैंक के CSP चला रहे लोगों में दहशत व्याप्त है.




इस घटना को लेकर पीरो CSP संघ ने विरोध स्वरूप काला पट्टी लगाकर विरोध जताया. बैंक ऑफ बड़ौदा(BOB) CSP संघ पीरों के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि BOB, CSP संघ बैंक कर्मियों पर हो रहे हमले और हत्या की निंदा करता है. उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों, व्यवसायियों और पत्रकारों की हत्या ऐसी घटनाएं प्रशासनिक लचर व्यवस्था की पोल खोलती है. प्रशासन से उन्होंने बैंक कर्मियों की सुरक्षा की गुहार लगाई. बैंक के CSP चलाने वाले तमाम कर्मी काला पट्टी लगाकर काम करते दिखे.


बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही बिहियां थाना क्षेत्र में पैसा इकट्ठा कर ला रहे हैं एजेंट से ₹27 लाख की लूट हुई थी उस घटना के बाद उसी क्षेत्र की या दूसरी घटना है. हालांकि इस मामले में पुलिस लूट और हत्या के साथ आपसी रंजिश की ओर भी जांच कर रही है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post