क्रिप्टो और बिटक्वाइन पर युवाओं को पीएम मोदी की सलाह
#सिडनीडायलाग को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी
4 बजे से देखें लाइव: प्रधानमंत्री @narendramodi, फार्मास्युटिकल क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे यूट्यूब: https://youtu.be/SQAVeHbJMhw फेसबुक: https://facebook.com/pibindia
सभी लोकतांत्रिक देशों को क्रिप्टोकरेंसी पर एक साथ काम करना होगा
गलत हाथों में न जाएं युवा-प्रधानमंत्री
डिजिटल युग ने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया

पीएम नरेन्द्र मोदी ने #सिडनीडायलाग को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में हमारे चारों ओर सब कुछ बड़ी तेजी से बदल रहा है। बिटक्वाइन और क्रिप्टो करेंसी पर नरेन्द्र मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोकतांत्रिक देशों को क्रिप्टोकरेंसी पर एक साथ काम करना होगा और यह सुनिश्चित भी करने की जरूरत है कि यह गलत हाथों में न जाए. हम दुनिया की सबसे व्यापक सार्वजनिक सूचना अवसंरचना का निर्माण कर रहे हैं; 1.1 अरब से अधिक वैक्सीन खुराक देने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया; 5G, 6G जैसी दूरसंचार प्रौद्योगिकी में निवेश हुआ है। प्रधानमन्त्री ने कहा कि भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है. पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल युग ने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है। यह संप्रभुता, शासन, नैतिकता, कानून, अधिकारों और सुरक्षा पर नए सवाल उठा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, शक्ति और नेतृत्व को नया आकार दे रहा है।
आज Corporates और start-ups जिस स्केल पर आगे आ रहे हैं, वो अभूतपूर्व है। ऐसे में भारत की Aspirations को मजबूत करने का, फंड करने का, उनमें इन्वेस्ट करने का इससे बेहतरीन समय क्या हो सकता है? – PM @narendramodi913161.2KPMO [email protected]·आज जब देश वित्तीय समावेशन पर इतनी मेहनत कर रहा है तब नागरिकों के productive potential को अनलॉक करना बहुत जरूरी है। जैसे अभी बैंकिंग सेक्टर की ही एक रिसर्च में सामने आया है कि जिन राज्यों में जनधन खाते जितने ज्यादा खुले हैं, वहां क्राइम रेट उतना ही कम हुआ है:बीते कुछ समय में देश में जो बड़े-बड़े परिवर्तन हुए हैं, जो योजनाएं लागू हुई हैं, उनसे जो देश में डेटा का बड़ा पूल क्रिएट हुआ है, उनका लाभ बैंकिंग सेक्टर को जरूर उठाना चाहिए @narendramodi आप सभी PLI स्कीम के बारे में जानते हैं। इसमें सरकार भी कुछ ऐसा ही कर रही है। जो भारत के मैन्यूफैक्चर्स हैं, वो अपनी कपैसिटी कई गुना बढ़ाएं, खुद को ग्लोबल कंपनी में बदलें, इसके लिए सरकार उन्हें प्रॉडक्शन पर इंसेटिव दे रही है आप Approver हैं और सामने वाला Applicant, आप दाता हैं और सामने वाला याचक, इस भावना को छोड़कर अब बैंकों को पार्टनरशिप का मॉडल अपनाना होगा: PM @narendramodi