नीतीश कुमार नहीं करेंगे उपचुनाव में प्रचार

3 नवंबर को बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. मोकामा और गोपालगंज चुनाव में प्रचार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद राजद के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह से उनके रिश्ते पिछले कुछ समय से अच्छे नहीं रहे हैं और मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं. गुरुवार को मीडिया के सवाल पर आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि वह उप चुनाव के प्रचार में नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें चोट लगी है. उन्होंने पेट पर लगे अपने चोट को भी दिखाया और कहा कि वह चोट की वजह से गोपालगंज और मोकामा में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के बाकी लोग चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं.

इधर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है. मुख्यमंत्री खुद चोट की वजह से प्रचार करने नहीं जाएंगे लेकिन जदयू के तमाम बड़े नेता और खुद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उपचुनाव में प्रचार कर रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार से गोपालगंज में चुनाव प्रचार करेंगे.




pncb

By dnv md

Related Post