बिहार भाजपा प्रभारी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

पटना।। पार्टी द्वारा बिहार चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को एक अणे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा भी मौजूद थे. इससे पहले 26 अगस्त को भी धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री से मिले थे. इस तरह एक महीने के अंदर दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात थी. पिछले तीन दिनों से धर्मेंद्र प्रधान बिहार में थे. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद वे दिल्ली रवाना हो गये.




pncb

Related Post