गंगा ग्रामों में स्वच्छता जागरूकता का चला अभियान

आरा, 30 दिसंबर. नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा भोजपुर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वाधान में गंगा ग्राम में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के निमित पेंटिग प्रतियोगिता आरा प्रखंड के इंजरी पंचायत के पिपरा गंगा ग्राम में किया गया. अतिथि के रूप में अमित कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र भोजपुर इंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य मझिल जय मां महामाया कोचिंग सेंटर, के संचालक सह शिक्षक दीपू कुमार सिंह उपस्थित रहे. अमित कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तरीय इस कार्यक्रम से गांव के प्रत्येक युवाओं के बीच में गंगा नदी को कैसे स्वच्छ और निर्मल बनाया जाए उस में युवाओं की क्या भूमिका होगी यह बताने का प्रयास किया जा रहा है.

इस प्रयास के निमित्त बच्चे को पेंटिंग प्रतियोगिता और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गंगा के स्वच्छता के प्रति जोड़ने का कार्य नमामि गंगे परियोजना कर रही है आज वर्तमान समय में जितने भी गंगा ग्राम है उन गांव की हवाओं के बीच में एक संदेश जरूरी है कि हम सभी को मिलकर गंगा के निर्मल और अविरल बनाने का संकल्प जो वर्तमान सरकार ने उठा रखी है उसमें अपनी भूमिका निभानी होगी.




शिक्षक दीपू सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं के बीच में एक जागरूकता फैल रही है और उनको बताया जा रहा है कि किस तरह से हम छोटे-छोटे प्रयास करके बड़े स्तर पर अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं वार्ड पार्षद मंझिल सिंह ने कहा कि गंगा का स्वच्छता अभियान एक निरंतर प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया में हम सभी लोगों को सहयोग प्रदान करना होगा.

बच्चों द्वारा स्वच्छता और कचरा प्रबंधक पर पेंटिंग बनाई गई जिसमें प्रथम श्रेया दूबे द्वितीय स्थान शिवम सिंह और तीसरा स्थान खुशी कुमारी ने प्राप्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवराज कुमार सिंह अभिषेक कुमार सिंह,शिवम सिंह ,पूजा कुमारी प्रीति कुमारी इत्यादि की भूमिका रही.

pncb

Related Post