चीन सीमा पर तैनात होगा हॉवित्जर तोप

By pnc Dec 1, 2016

5000 करोड़ में 145 एम777 हल्की हॉवित्जर तोपों का सौदा

अमेरिका से खरीदा जाएगा हॉवित्जर तोप




कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की कमेटी ने स्वीकृत की

m777-howitzer-3 us-army-artillery

भारत और अमेरिका ने करीब 5000 करोड़ रुपये में 145 एम777 हल्की हॉवित्जर तोपों का सौदा किया है. भारत इन अत्याधुनिक तोपों को चीन से लगी सीमा पर तैनात करेगा. बोफोर्स घोटाले के बाद बुधवार को पहली बार तोपों के लिए भारत ने पहला सौदा किया है. सूत्रों ने बताया कि भारत ने इन तोपों के लिए अमेरिका के साथ करार करने की औपचारिकताएं पूरी करते हुए स्वीकृति पत्र पर दस्तखत किए हैं. 145 अमेरिकी हल्की हॉवित्जर तोपों के लिए इस करार की कीमत 5000 करोड़ रुपये हाल ही में कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की कमेटी ने स्वीकृत की है. इस सौदे पर दस्तखत 15वीं भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह (एमसीजी) की दो दिवसीय बैठक शुरू होने पर किए गए हैं.

By pnc

Related Post