जम्मू कश्मीर की लगभग 38,000 वर्ग किमी जमीन चीन के कब्जे में

By pnc Nov 25, 2016

पाक ने POK में 5,180 वर्ग किमी भारतीय भूभाग चीन को दे दिया

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग




main-qimg-9acb2d1a4835bf92858295a24d140cf9

जम्मू कश्मीर की लगभग 38,000 वर्ग किमी भूमि चीन के कब्जे में है विदेश राज्य मंत्री जनरल सेवानिवृत्त वी के सिंह ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि चीन और पाकिस्तान के बीच दो मार्च 1963 को हस्ताक्षरित तथाकथित चीन पाकिस्तान ‘‘सीमा करार’’ के तहत पाकिस्तान ने अवैध रूप से पाक अधिकृत कश्मीर में 5,180 वर्ग किमी भारतीय भूभाग चीन को दे दिया है.

विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह बात चीनी पक्ष को स्पष्ट रूप से कई अवसरों पर बताई जा चुकी है जिनमें सर्वोच्च स्तर भी शामिल है. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि दोनों पक्षों ने समग्र द्विपक्षीय संबंधों के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य से सीमा विवाद निपटाने के उद्देश्य से एक कार्य ढांचे की संभावना तलाशने के लिए दोनों ओर से विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है..

By pnc

Related Post