27वीं सालगिरह मना रहा है ये जिला

By Amit Verma Mar 16, 2017

स्थापना दिवस पर स्वच्छता का संदेश देगा बक्सर

17 मार्च को 27 साल का हुआ बक्सर जिला

 
बक्सर जिला 17 मार्च को अपनी स्थापना के 27 वर्ष पूरा कर रहा है. इस अवसर पर जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. मुख्य समारोह किला मैदान में होगा. इस बार स्थापना दिवस को जिला प्रशासन ने स्वच्छता से जोड़ दिया है. इसलिए अपने 27 वें बर्थडे पर जिला स्वच्छता का संदेश देगा. इस दिन स्वच्छता से ही संबंधित कार्यक्रम होंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत लोगों से भी आह्वान किया गया है कि वे अपने घरों व गलियों की सफाई करें.
27वें वर्षगांठ पर सभी ग्राम पंचायतों में स्वाभिमान सभा का आयोजन होगा. जिसमें पंचायतें अपनी पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने की घोषणा करेंगी. खास बात यह कि इन सभाओं में भूमिहीन लोगों के लिए सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु योजना चयनित की जाएगी और उसका प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा. इस दौरान वहां स्वच्छता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा.
बक्सर फोर्ट
1991 में अस्तित्व में आया था जिला  
अनुमंडल से जिला बनाने के लिए यहां के हर वर्ग के लोगों ने करीब 11 सालों तक आन्दोलन किया. जनवरी 1980 से लगातार संघर्ष के बाद आखिरकार बक्सर को 17 मार्च 1991 को जिले का दर्जा मिल गया.
बक्सर से ऋतुराज

Related Post