पेपर लीक कांड में एक और IAS पर शिकंजा कसा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) पेपर लीक कांड में सुधीर कुमार के बाद एक और IAS अधिकारी पर SIT का शिकंजा कसता नजर आ रहा है. SIT ने इस अधिकारी को आज (गुरुवार ) शाम तक हाजिर होने के लिए कहा है. सूत्रों की मानें तो SIT के पास इस IAS अधिकारी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य हैं. अगर अधिकारी आज SIT के पास हाजिर नहीं हुए तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.




File pic

बता दें कि इंटर लेवल संयुक्त प्राथमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तर वायरल होने के मामले में SIT अब तक BSSC के अध्यक्ष, सचिव, डाटा इंन्ट्री ऑपरेटर और आई टी मैनेजर के अलावा गुजरात से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक समेत 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में IAS एसोसिएशन ने विरोध जताया था और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में और सख्ती बरतने के संकेत दिए थे.

ये भी पढ़ें-