मान्यता में फर्जीवाड़े को लेकर BSEB का ‘ऑपरेशन क्लीन’ जारी

By Amit Verma Nov 22, 2016

bseb

 




 

 

 

पहले से निलंबित 56 स्कूल/कॉलेजों की मान्यता रद्द

21 अन्य स्कूल/कॉलेजों समेत कुल 40 की मान्यता निलंबित

BSEB ने अब तक कुल-124 स्कूल/कॉलेजों की मान्यता रद्द की

अब तक 23 स्कूल/कॉलेजों की सम्बद्धता निरस्त

6 संस्थानों का पुनः जाँच के लिए संबंधित जिले को पत्र भेजा गया

4 अन्य संस्थानों को त्रुटि निराकरण हेतु 6 महीनों का समय दिया गया

5 अन्य संस्थानों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया

हर तरह के फर्जीवाड़े पर BSEB का ऑपरेशन क्लीन जारी है. दरअसल टॉपर घोटाले के बाद कई फर्जी संस्थानों को पैसे लेकर मान्यता देने की बात सामने आई थी. जिसके बाद  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पिछले दो वर्षाें में स्कूल/कॉलेजों को प्रदान की गई सम्बद्धता की जाँच कराई थी. इस संबंध में 31 जिलों में कुल 212 स्कूल/कॉलेज का भौतिक और स्थलीय निरीक्षण संबंधित डीएम द्वारा गठित जांच दल ने मान्यता के लिए निर्धारित 18 मानकों पर किया. इस टीम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. BSEB अध्यक्ष  आनंद किशोर ने कहा कि गलत तरीके से मान्यता देने में जिस किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ भी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिन स्कूल/ कॉलेजों की मान्यता को निलंबित किया गया है, वहाँ दाखिला लिए हुए छात्र/छात्राओं को विशेष परिस्थिति के तहत उसी जिले के निकटवर्ती स्कूल/ कॉलेजों में एजमिशन कराने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी, ताकि ऐसे संस्थानों के छात्रों को परेशानी नहीं हो.

BSEB Chairman Anand Kishor

22 नवंबर को रद्द और सस्पेंड किए गए अधिकांश संस्थानों में मानक के अनुरूप भवन, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी इत्यादि में कई प्रकार की कमियाँ पाई गई हैं. इनमें से ज्यादातर में लाइब्रेरी, लैब, खेल का मैदान, खेलकूद उपकरण, अग्निशामक सामग्री, प्रशासनिक कक्ष आदि को मानक के अनुसार नहीं पाया गया है.

सम्बद्धता रद्द करने वाले विद्यालयों की सूची
1 गौतम बुद्ध इवनिंग कॉलेज, कंकड़बाग, पटना
2 डॉ0 नजर इमाम इंटर नेषनल उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलवारीषरीफ, पटना
3 डॉ0 रईस आजम उच्च माध्यमिक विद्यालय, चनगढि़या, बिहारषरीफ, नालंदा
4 $2 कामेष्वर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, डुमराँव, बक्सर
5 डॉ0 महेन्द्र प्रसाद मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरियापुर, चेरकी, गया
6 रामचन्द्र यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरारू, गया
7 एस0एम0पी0 उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर, गया
8 अंजली उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोभी, गया
9 सुरेन्द्र नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय($2) विद्यालय नारायण नगर, खुरखुरा, नवादा, गया
10 बिन्देष्वर प्रसाद मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, मराची, परैया, गया
11 उच्च माध्यमिक विद्यालय, काबर, आंति, कोंच, गया
12 उॅ0 शांति उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणेषचक, इटवाँ, मोहनपुर, गया
13 सीता राम यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयप्रकाष नगर, मटिहानी, बोध गया
14 आईडियल पब्लिक $2 स्कूल ज्ञानकुँज, मानपुर, गया
15 महामाया प्रजापति गौतमी महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोध गया, गया
16 मिथिलेष पासवान उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरारू, गया
17 मंजूर आलम उच्च माध्यमिक विद्यालय,आंती, गया
18 गोपाल प्रसाद यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुना कला, गया
19 महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय, भारे राजाविगहा, फतेहपुर, गया
20 जगदीष्वर नाथ डफुआर उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमस, गया
21 गौतम बुद्ध उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिंजरसराय, गया
22 संतोष उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरारू, गया
23 डॉ0 सिद्धेष्वर सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, चनौती, गया
24 डॉ0 गुप्तेष्वर प्रसाद सिंह, नंद किषोर नारायण सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज, चन्दगढ़, नवीनगर, औरंगाबाद
25 बखोरी सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, करपी, अरवल
26 स्व0 पोल्हावन सिंह, स्व0 रामज्योति देवी, श्री वृजनंदन सिंह, श्रीमती सारधा देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ा बैजू टोला, रिविलगंज, छपरा
27 स्कॉलर उच्च माध्यमिक विद्यालय, छपरा, सारण
28 चन्द्र ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय सुतिहार, सारण
29 सरिता योगेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटा तेलपा, छपरा
30 सीताराम सिंह +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलखाचक, सारण
31 आषा सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय दरियापुर, बरूआ, सोनपुर, सारण
32 सत्य सांई उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोपा,सारण
33 उत्तिम सिंह माध्यमिक-सह-उच्च माध्यमिक इंटर कॉलेज, साढ़ा, नेवाजी टोला, छपरा
34 दमयन्ती देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौलतगंज, छपरा, सारण
35 रामविलास सकली देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, जलालपुर, सारण
36 मखदुम बख्स मेमोरियल इंटर कॉलेज, उत्तरवाहनी, चनपटिया, प0 चम्पारण
37 हारूण मेमोरियल इंटर कॉलेज, सनसरैया, नौतन, प0 चम्पारण
38 इंदू देवी मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलदहिया, नरकटियागंज, प0 चम्पारण
39 जर्नादन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुसहरवा, पष्चिमी चम्पारण
40 जीवन ज्योति आवासीय विद्यालय बनमंखी, पूर्णियाँ
41 मौलाना मजहरूल हक उच्च विद्यालय, लौकही, मधुबनी
42 भोला रामचन्द्र प्रसाद उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, गोसाई टोला, तुलसीबाड़ी, मघेपुरा
43 महेन्द्र मानकी शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शंकर नगर, सिरसिया, मधेपुरा
44 सीता सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीपुर, चकला, मधेपुरा
45 हरिलाल सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया नगर, पिठाही, मधेपुरा
46 सुरोमनी सुखदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिकनी, फुलकाहा हाट, मधेपुरा
47 मेहीं सेवी, शिव शाही उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधेपुरा
48 महंथ राम अकबाल उच्च विद्यालय झिटकिया, मधेपुरा
49 देवेन्द्र नारायण मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, टेंगराहा, मधेपुरा
50 कगिया मुंगा लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंगा रामनगर, प्रफुल मार्ग, गमहरिया, मधेपुरा
51 कमलेष्वरी दीप नारायण, जयनारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मधेपुरा
52 रामबालक प्रसाद सिंह, द्रोपदी देवी मा0वि0/उ0मा0वि0 खुरहाडीह, लखीसराय
53 बीएनएमडी उच्च विद्यालय, लखीसराय
54 बाबा बैद्यनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विष्णुपुर, जमुई

सम्बद्धता रद्द करने हेतु
01 बाबा भूतनाथ इंटर महाविद्यालय, औसनी, बगहा, पष्चिमी चम्पारण पत्रांक-6737 दिनांक-21.10.2014 द्वारा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में दी गयी सम्बद्धता रद्द

02 संजय गाँधी इंटर कॉलेज, नगरा, सारण पत्रांक-8697 दिनांक-20.05.2016 द्वारा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में दी गयी सम्बद्धता रद्द
फिर से जांच के लिए
01 नेशनल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, प. चम्पारण
विद्यालय की भूमि दो अंचल में होने तथा निर्मित संरचना 506.69 वर्ग मीटर की जाँच हेतु
संशोधन
निम्नांकित 13 संस्थानों की संबद्धता पूर्व में पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई थी, जिसे संशोधित करते हुए इन संस्थानों की मात्र उन संकायों की संबद्धता को रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिन संकायों की संबद्धता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सम्बद्धता उप विधि, 2011 के अंतर्गत विगत दो वर्षों के अंदर प्रदान की गई थीः-

क्र.सं. विद्यालयों का नाम                                संकाय                              सम्बद्धता प्रदान करने की तिथि
01 मुस्लिम माइनेरिटी इंटर कॉलेज, भागलपुर  वाणिज्य   पत्रांक-8202 दिनांक-08.02.2016

02 हरि पंडित बोलबम, जिलेबिया मोड़, बाँका विज्ञान एवं वाणिज्य  पत्रांक-8213 दिनांक-10.02.2016
03 बालाजी इन्टर महाविद्यालय, पानापुर, सूरतपुर, काँटी, मुजफ्फरपुर विज्ञान एवं वाणिज्य पत्रांक-7214 दिनांक-28.01.2015
04 नीतीश्वर सिंह महाविद्यालय, श्रावस्तिपुरम (सरमस्तपुर),मुजफ्फरपुर वाणिज्य पत्रांक-7111 दिनांक-13.01.2015
05 लहटन चौधरी इन्टर महाविद्यालय, दिनेष्वरनगर, सहरसा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य पत्रांक-7316 दिनांक-17.03.2015
06 इवनिंग कॉलेज, सहरसा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य पत्रांक-7108 दिनांक-13.01.2015
07 महिला महाविद्यालय, झाझा, जमुई विज्ञान एवं वाणिज्य पत्रांक-6830 दिनांक-28.11.2014
08 देवगण प्रसाद सिन्हा इंटर कॉलेज, सैदनपुर, हिलसा, नालंदा विज्ञान पत्रांक-7134 दिनांक-17.01.2015
09 बाबा गणीनाथ महाविद्यालय, डेहरी ऑन सोन, रोहतास विज्ञान एवं वाणिज्य पत्रांक-7369 दिनांक-26.03.2015
10 मिल्लत कस्तूरबा गाँधी महिला महाविद्यालय, स्टेशन रोड, समस्तीपुर कला एवं विज्ञान बोर्ड द्वारा दिनांक 20 एवं 21.05.2016 के द्वारा स्वीकृति (पत्र निर्गत नहीं)
11 उदयनाचार्य विद्याकर कवि इंटर महाविद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कडमा, आलमनगर, मधेपुरा कला एवं विज्ञान बोर्ड द्वारा दिनांक 20 एवं 21.05.2016 के द्वारा स्वीकृति (पत्र निर्गत नहीं)
12 मिल्लत कॉलेज वीरपुर, सुपौल कला एवं विज्ञान बोर्ड द्वारा दिनांक 08-10.12.2015 के द्वारा स्वीकृति (पत्र निर्गत नहीं)
13 परमानंद सावित्री इंटर महाविद्यालय, हरदा, पूर्णियाँ कला, विज्ञान एवं वाणिज्य पत्रांक-6863 दिनांक-06.12.2014

Related Post