जिला प्रशासन ने घर जाकर पीड़ित परिवारों को सौंपे चेक

By Amit Verma Nov 22, 2016

कानपुर ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों को मिली आर्थिक मदद

सीएम रिलीफ फंड से मिला 2 लाख रूपए का चेक 




जिला प्रशासन ने घर जाकर सौंपे पीड़ित परिजनों को चेक

पटना और बक्सर में पीड़ित परिवारों को मिला चेक

कानपुर के पास पटना-इंदौर ट्रेन हादसे में अपनों को गंवाने वाले लोगों को मंगलवार को सीएम रिलीफ फंड के 2 लाख रूपए का चेक पटना जिला प्रशासन ने सौंप दिया.  हालांकि अपनों को खोने का गम किसी दवा से कम नहीं होने वाला, लेकिन समय पर मिले इन रूपयों से उनके घावों पर मरहम लगाने में मदद जरूर मिलेगी. सबसे अच्छी बात ये रही कि पटना डीएम संजय अग्रवाल के निर्देश पर अधिकारियों ने रिलीफ फंड का ये चेक सभी पीड़ित परिवारों को उनके घर जाकर सौंपा.

????????????????????????????????????

pnc-rahat-12 pnc-rahat-14pnc-rahat-13

इधर बक्सर ंमें भी दिवंगत डॉ कोमल सिंह के पिता पुष्पजीत सिंह को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनके घर जाकर 2 लाख रूपए का चेक सौंपा. बता दें कि रविवार अहले सुबह कानपुर के पास इंदौर से पटना आ रही पटना- इंदौर एक्सप्रेस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें करीब 150 लोगों की मौत हो गई, जिनमें करीब 40 लोग बिहार के हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपए देने की घोषणा की है. जिला प्रशासन ने इस पर त्वरित रूप से अमल करते हुए पीड़ित परिवारों को सीएम रिलीफ फंड से मिला चेक सौंप दिया.

pnc-buxar pnc-dm-pays-homage

पटना के सेंट माइकल स्कूल के छात्र आदित्य की मौत भी इस दुर्घटना में हो गई. मंगलवार को अंतिम संस्कार के वक्त पटना डीएम संजय अग्रवाल ने बांस घाट जाकर दिवंगत आदित्य को श्रद्धांजलि दी औऱ परिजनों को सांत्वना दी.

Related Post