डॉ.उदय कांत मिश्र आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये गए

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्र

उदयकांत मिश्र बने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
सरकार ने जारी की अधिसूचना
12 सितम्बर को सम्भालेंगे उपाध्यक्ष
पद
सदस्य के बाद बनाये गए पांच साल के लिए प्रराधिकरणण के उपाध्यक्ष


पटना: आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र के माध्यम से कहा है कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्र को 12 सितंबर के प्रभाव से अगले 5 वर्ष या अगले आदेश तक जो भी पूर्व घटित हो, को प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नामित किया जाता है .डॉ. मिश्र की सेवा शर्त एवं वेतन आपदा प्रबंधन नियमावली- 2008 के अधीन होगी. उदय कांत मिश्रा वर्तमान में बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण में बतौर सदस्य जुड़ें हैं ।




डॉ. उदय कांत मिश्रा (FIE, FICI, MISWE, MISET, MISCMS, MICAS) को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) के सदस्य के रूप में नामित किया गया था। उनके पास उच्चतम शैक्षणिक योग्यता और विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। वे राज्य उच्च शिक्षा परिषद, बिहार सरकार के सदस्य हैं; बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के निदेशक, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (TEQUIP-II), बिहार, और बिहार के गैर-सहायता प्राप्त निजी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए पर्यवेक्षी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं

इससे पहले भी वे कई प्रमुख पदों पर रहे हैं। वे आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी बिहार, पटना के कार्यवाहक कुलपति और प्रो वाइस चांसलर, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बिहार, सदस्य (गुणवत्ता नियंत्रण सीईडी पर उप समिति) भारतीय मानक ब्यूरो, तकनीकी सलाहकार (सदस्य) रहे हैं। टीएसी-न्यू कैंपस डेवलपमेंट), आईआईएम (रोहतक); मानद सलाहकार, एप्रोच इंटरनेशनल ग्रुप (जनवरी 2010- जून 2013 कर्मचारियों के भावनात्मक भाव में वृद्धि से संबंधित मामलों के लिए) आदि के लिए जाने जाते हैं

Pnc desk

By pnc

Related Post