ब्रह्मर्षि सेवा समाज का वार्षिकोत्सव 26 जनवरी को

By Nikhil Jan 23, 2018

ब्रह्मर्षि सेवा समाज का वार्षिकोत्सव 26 जनवरी को, बेगूसराय मेयर होंगे मुख्यातिथि
हैदराबाद । कार्यकारिणी और पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न कराने के बाद ब्रह्मर्षि सेवा संघ के सदस्य अब वार्षिकोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में जी-जान से जुट गये हैं। समाज का वार्षिकोत्सव इस साल भी 26 जनवरी की सांध्यबेला में होगा। स्थान रहेगा सोमाजीगुडा, राजभवन रोड स्थित होटल कतरिया। इस बार बेगूसराय (बिहार) के मेयर उपेन्द्र कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि आ रहे हैं। आईएएस अधिकारी जयशंकर तिवारी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारने की सहमति दे दी है।
समाज के अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नवगठित कमेटी के सदस्यों का शपथग्रहण वार्षिक सम्मेलन में ही होगा। रविवार को समाज की आम सभा में शत्रुघ्न सिंह को अध्यक्ष, इन्दिरा राय को उपाध्यक्ष, तेजबल पांडेय को महासचिव श्रीमती संगीता सिंह को महिला अध्यक्ष और अरविंद कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया था।
सलाना जलसे में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता और कई तरह के गेम्स होंगे। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। समाज के वरिष्ठ जनों का विशेष सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है। अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि हैदराबाद और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे ब्रह्मर्षि समाज के लोगों तक पहुंचने और उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने की कोशिश जारी है। सभी सदस्यों को एसएमएस, व्हाट्सएप और ई-कार्ड के जरिये संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव को पूर्ण सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए नई कमेटी के लोग भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
वार्षिकोत्सव को लेकर आज समाज की आज एक बैठक भी हुई, जिसमें सत्रुघन सिंह , के सी रॉय , परमानंद शर्मा , हेमंत सिंह , डॉ. सरज कुमार , चंद्रभूषण सिंह, निशिकांत …..आदि उपस्थित थे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)




By Nikhil

Related Post