BPSC PT में कट ऑफ कम रहने के आसार

60-62वीं BPSC PT के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. पीटी का रिजल्ट इसी महीने के आखिर तक आने की संभावना है. जानकार सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट तैयार है. अब केवल उत्तरों पर आपत्तियों का इंतजार है. इसमें भी ज्यादा से ज्यादा 4-5 सवालों के जवाब पर ही छात्रों को आपत्ति है. उम्मीद है कि इस बार सवाल-जवाब को लेकर मामला ज्यादा नहीं खीचेगा और आयोग भी जल्द ही इस मामले में आपत्तियों का निराकरण करने के बाद रिजल्ट अप्रैल के आखिर या मई के पहले सप्ताह तक घोषित कर देगा. सूत्रों के मुताबिक जुलाई-अगस्त में मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा.

PT के उत्तरों के लिए क्लिक करें-

http://bpsc.bih.nic.in/Advt/Answer-Key-60-62-CCE(Pre)-GS.pdf




परीक्षा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान ने बताया कि  इस बार PT का कट ऑफ कम रहने के आसार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादा सवालों में गलती नहीं होने के कारण रिजल्ट भी इस बार जल्द आने की संभावना है.  डॉ रहमान के मुताबिक कुछ ऐसा रहेगा कट ऑफ इस बार 60-62वीं BPSC PT में-
GEN- 90 – 95
OBC 85 – 90
EBC 80 – 85
SC 75 – 80
ST 70 – 75
Woman’s GEN 80 -85
OBC 75-80
EBC 72- 75
SC 68 – 72
ST 65 – 68

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 60-62वीं पीटी के उत्तरों में ऑब्जेक्शन के लिए 24 अप्रैल तक आपत्तियां मंगवाई हैं. इसके तुरंत बाद यानि 28 अप्रैल से 7 मई के बीच रिजल्ट की घोषणा हो सकती है.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें-

http://bpsc.bih.nic.in/Advt/Invitation-of-Objections-60-62-CCE-(Pre).pdf