50वें स्थापना दिवस पर बॉलीबॉल प्रतियोगिता

आराका,15 नवंबर. नेहरू युवा केंद्र भोजपुर के तत्वाधान में ग्रीन युवा क्लब सहार के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के 50वें स्थापना दिवस पर सहार सूर्य मंदिर के प्रांगण में बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला युवाधिकारी निकिता सिंह और नमामि गंगें जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

निकिता सिंह ने कहा की नेहरू युवा अपने स्थापना काल से ही युवाओं की सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते आ रही हैं आज वर्तमान परिवेश में जहां गांव की प्रतिभाओं को किस तरह से आगे लाया जाए उस पर नेहरू युवा केंद्र अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनको मुख्यधारा में लाने के लिए अग्रसर है खेल प्रतियोगिताएं कराने से केवल युवाओं में खेल का विकास नहीं होता है बल्कि सामाजिक और सामूहिक रूप से भी एक नई ऊर्जा का संचार होता है. अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां पर हम अपने शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास सामाजिक विकास और विभिन्न तरह की उपलब्धियों को हासिल कर सकते हैं.




नेहरू युवा केंद्र पर अधिकतर कार्यक्रम गांव में कराया जाता है ताकि गांव के युवा मुख्य धारा में आ सके. कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक चंदन कुमार चांद ने किया. बॉलीबॉल खेल में गुलजारपुर बनाम बजरेयां के बीच सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें बजरेया जीतकर फाइनल गया और फाइनल खेल बजरेया और विशुनपुरा के बीच खेला गया जिसमें बजरेया विजेता और बिसुनपुरा उपविजेता रहा बॉलीबॉल कार्यक्रम में एनवाईवी आदित्य विकाश राय , मुकेश सिंह, अंकुश कुमार , अक्षय कुमार,राजकमल सिंह,अभिषेक कुमार ,प्रिंस कुमार, आदि उपस्थित रहें.

Related Post