पटना सिटी समेत अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी
SSP के नेतृत्व में 50 की संख्या में क्विक मोबाइल का फ़्लैग मार्च निकाला
गुरू गोविन्द सिंह की जयंती के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने पटना सिटी समेत अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. जिला प्रशासन के आदेश पर कई जिलों से भारी मात्रा में पुरुष एवं महिला जवानों को पटना बुला कर उनकी तैनाती पटना सिटी के कई इलाको में की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो इसके लिए पटना के DIG शालीन और एस एस पी मनु महाराज ने फ्लैग मार्च के टीम की मॉनिटरिंग की वहीं देर शाम को SSP के नेतृत्व में 50 की संख्या में क्विक मोबाइल का फ़्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में सभी मोटर साईकिल पर सवार जवान पूरे इलाके में गस्ती करते दिखेंगे.आलाधिकारियों के निर्देश पर पूरे पटना सिटी में पैंथर मोबाइल का फ्लैग मार्च निकाला गया.सभी पैथर मोबाईल को बिना नंबर प्लेट की गाड़ियाँ दी गई है.गाड़ी पर नंबर की जगह सिर्फ पटना पुलिस लिखा हुआ है. लोगों में इस बात की चर्चा है कि क्यों दी गई है बिना नंबर की गाड़ी और इससे क्या सन्देश जाएगा.