प्रथम यूथ ‘राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप’ मोतिहारी में

By om prakash pandey Jan 25, 2018

‘राष्ट्रीय चैम्पियनशिप’ में मेजबान बना ‘बिहार’ और ‘बिहार’ में ही होगा आयोजन

पटना, 25 जनवरी. प्रथम यूथ राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष एवं महिला) का आयोजन 25 से 27 मार्च तक नगर परिषद मैदान,मोतिहारी में किया जायेगा. यह आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ एवं पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में होगा.




बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के ऐतिहासिक आयोजन हेतु पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप, मोतिहारी के अभियान ए.एस.पी.हिमांशु शेखर गौरव, लोकेश पाण्डेय (CRPF) तथा रमेश कुमार उर्फ भोलाजी के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है. मार्च में आयोजित होने वाले देश के पहले चैंपियनशिप में देश भर के विभिन्न राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ी व पदाधिकारी भाग लेंगे.

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई. राजा राव ने पहली बार आयोजित होने वाली इस यूथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जिम्मेवारी बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के साथ पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ को सौंपी है. चैंपियनशिप में 25 वर्ष तक के आयु वर्ग के पुरूष व महिला खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जायेगी. शीघ्र हीं चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक अयोजन के लिए एक आयोजन कमिटी का गठन किया जायेगा. चैंपियनशिप में भाग लेने वाली सभी राज्यों की टीमों को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर भव्य स्वागत की तैयारी की योजना बन रही है.

पटना नाउ ब्यूरो

Related Post