एक साथ 478 कक्षपालों को प्रमोशन

By Amit Verma Jul 6, 2017

लंबे समय से प्रमोशन की बाट जोह रहे बिहार के कक्षपाल के लिए अच्छी खबर है. पहले से काम कर रहे 478 कक्षपाल को हेड कक्षपाल में प्रमोशन मिल गया है. जेल आईजी आनंद किशोर ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कक्षपालों को प्रमोशन मिला है. अब तक बिहार में कक्षपाल के स्वीकृत 547 पदों के विरुद्ध केवल 23  ही काम कर रहे थे. इन नए 478 प्रमोटेड कक्षपालों को मिलाकर ये संख्या अब 501 हो गई है. दरअसल सेवा नियमावली नहीं होने के कारण ये कक्षपाल अपने पद पर ही कार्यरत थे. जेल आईजी ने बताया कि इससे इनके मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था. अब कारा विभाग द्वारा इनकी सेवा नियमावली बनाते हुए एक साथ 478 कक्षपालों को उच्च कक्षपाल के रूप में प्रोन्नति देते हुए विभिन्न मंडल काराओं में पदस्थापित किया गया है.




इसके साथ ही 2190 नए कक्षपाल की नियुक्ति जुलाई माह के अंत तक कर ली जायेगी. इसमें सीएम के निर्देश के मुताबिक 2190 में से 858 महिला कक्षपालों की नियुक्ति की जा रही है. कक्षपालों के कुल स्वीकृत पद 4898 के विरूद्ध मात्र 1177 कक्षपाल ही कार्यरत हैं. 2190 कक्षपालों की नियुक्ति हो जाने से इसकी कुल संख्या 3367 हो जायेगी. इससे सभी मंडल कारा के कार्यकलाप विशेषकर सुरक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आएगा. जेल आईजी ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को कक्षपाल के रूप में नियुक्त किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि महिला कक्षपाल महिला कैदियों के साथ-ंसाथ पुरुष कैदियों की भी निगरानी रखेंगी. उन्होंने कहा कि सभी मंडल कारा में नवनियुक्त होने वाले कक्षपालों के रहने के लिए बैरक का निर्माण कराया जायेगा. महिला कक्षपालों के लिए अलग से महिला बैरक का भी निर्माण सभी मंडल कारा में करने की स्वीकृति दी जा रही है.

Related Post