व्यवसायी हत्याकांड में 2 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने किया मामले के खुलासे का दावा

जमीन के लिए हुई थी हत्या




 

लेकिन भोजपुर में जिस तरह अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की अपराधी पुलिसिया खौफ से बेख़ौफ़ है. एक के बाद एक अपराधिक घटनाए इस बात का गवाह है की पुलिस अभी भी अपनी काम बखूबी नही निभा रही जिससे अपराधी हत्या जैसी वारदात को दिन दहाड़े अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे देते है जिसका जीता जगता प्रमाण व्यवसायी हत्या काण्ड है जिसमे पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. व्यवसायी हत्या काण्ड के बाद मृतक के परिजनों समेत शहर के आम लोग भय के साए में जी रहे है इस घटना ने पुलिस को बड़ी चुनैती दे डाली है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने एक टीम गठित कर नामजद व अज्ञात के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो महिला समेत सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से हत्या में संलिप्त तीन पिस्टल, पन्द्रह गोली, दो मोटरसाईकिल, चार मैगजीन, और चार मोबाईल बरामद किया है इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी.

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित हुए कहा की  घटना में शामिल अभियुक मो राजा को बड़ी मस्जिद के पास गुडहट्टी गली से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस हत्या को जमीन के लिए सोची समझी साजिश बताया है. मो राजा के निशानदेही पर मो नुरैना आलम उर्फ़ सोनू को सिवान जिला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दिए गये बयान में मो राजा व सोनू ने बताया की ईद के बाद मो दानिश रिजवान के अलावा चाँद मिया एवं नइम मिया को बताया कि भलुहीपुर वाला जमीन हाथ से निकल गया गया है एवं चाँद मिया एवं नईम मिया अपने घर पर 28 जून को एक मीटिंग कुछ लोगो के साथ किये कि जमींदार को मारकर जमीन हथियाना है इसके बाद 2 जुलाई को नईम मिया एवं अन्य के साथ पड़ाव के पास कृष्णा कुमार सिंह को गोली मार हत्या कर दिया गया तथा हत्या के बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार नईम मिया के बहन गुडिया खातून के पास रख दिया गया.

इसके बाद दोनों के निशानदेही पर गुडिया को गिरफ्तार कर लिया गया. गुडिया ने पुलिस को दिए गये बयान में कहा की हथियार नईम मियाँ,आसिफ मियाँ व अन्य लोग आकर उसे दिए थे जिसे उसने अपनी सहेली निशा को दे दिया. निशा के घर छापेमारी के बाद उक्त हथियार बरामद किया गया. निशा व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया. वही हम प्रवक्ता दानिश रिजवान व उनके भाइयो का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा. हत्या में संलिप्त अपराधियों की कुर्की के लिए कोर्ट में अर्जी दिया गया है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post