रामनाथ कोविंद होंगे NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार

File Pic




काफी लंबे इंतजार और सस्पेंस के बाद आखिरकार बीजेपी ने आज अपना मास्टरस्ट्रोक चल दिया.  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को BJP की ओर से राष्ट्रपति का प्रत्याशी घोषित कर दिया.

दलित परिवार से आने वाले रामनाथ कोविंद कानपुर के रहने वाले हैं और बीजेपी की ओर से दो बार राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. अब विपक्ष को ये तय करना होगा कि वे अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे या फिर रामनाथ कोविंद सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुने जाएंगे.