‘BJP जल्द बताए राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम’

जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है. इस बेचैनी को और ज्यादा बढ़ा दिया है बीजेपी ने. बीजेपी ने अबतक राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का नाम डिसक्लोज नहीं किया है. बीजेपी ने नाम सुझाने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी के जिम्मे कर दिया है. अब बिना नाम सुझाए बीजेपी सभी दलों से समर्थन जुटाना चाह रही है. लेकिन चाहे शिवसेना हो या फिर अन्य पार्टियां, बिना नाम जाने समर्थन के लिए तैयार होती नहीं दिख रही हैं.




इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बीजेपी से जल्द से जल्द राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का खुलासा करने की मांग की है. नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के लिए बीजेपी की तरफ से सहमति बनाने की कोशिश की गई और एक से ज्यादा नाम सुझाए गए तो उस पर चर्चा की जाएगी.

नीतीश कुमार ने साफ कहा कि अगर किसी नाम की सहमति नहीं बन पाई तो विपक्ष अपना उम्मीदवार तय करेगा. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली ने उन्हें फोन किया था, लेकिन तब भी किसी नाम की चर्चा नहीं हुई.

बता दें कि 23 जुलाई को नॉमिनेशन होने की उम्मीद है. 25 से प्रधानमंत्री का विदेश दौरा शुरू हो रहा है इसलिए उससे पहले नाम घोषित करके नॉमिनेशन कराना चाहती है बीजेपी.

Related Post