बिहार गौरव गान और बिहारी लोकगीतों ने किया मंत्रमुग्ध

By Amit Verma Mar 25, 2017

दिल्ली हाट में चल रहे बिहार दिवस समारोह में  बिहार के उद्योग मंत्री ने शनिवार को तीन दिवसीय सांस्कृतिक और मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार उद्योगों के विकास और उद्योगों की स्थापना के लिए उपयुक्त माहौल तैयार कर रही है. सरकार ने बिहार स्टार्ट-अप नीति को मंजूरी दी है जो राज्य के समावेशी विकास के लिए अनुकूल स्टार्ट-अप परिस्थिति तैयार कर रहा है. इससे बिहार उद्यमियों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरेगा.

  
इससे पहले मंत्री जय सिंह ने दिल्ली हाट में लगे हैंडिक्राफ्ट एवं हेंडलूम के विभिन्न स्टॉलों तथा बिहारी व्यजंन के स्टॉलों का अवलोकन किया. उन्होंने हाट में प्रदर्शित किये गये परम्परागत एवं प्राकृतिक हस्तशिल्प को देखकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि सरकार हस्तशिल्प, मंजूषा पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बिहार गौरव गान के साथ आकाशवाणी की कलाकार उषा सिंह एवं अमर आनंद की प्रस्तुति ने लोगों को मत्रमुंग्ध कर दिया. बता दें कि बिहार स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम बिहार की संस्कृति, परंपरा, कला, पर्यटन को दर्शाता है. बिहार उत्सव 2017 के दौरान हस्तकरधा एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामानों की बिक्री एवं सह-प्रदर्शनी का आयोजन 31 मार्च 2017 तक होगा.





उत्सव 2017 के दौरान हस्तकरधा एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामानों की बिक्री सह प्रदर्शनी के साथ साथ बिहार के मशहूर व्यंजनों का भी लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. हर स्टाल पर कुछ न कुछ ऐसा है जो आपको अपनी और आकर्षित जरूर करेगा. इस बार स्टाल के भागलपुर सिल्क, बसमन बीघा के चादर, मधुबनी पेंटिंग, सिकी के उत्पाद, कास्ट की मूर्ति और जूट की गुड़िया आदि आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. आई.एन.ए दिल्ली हाट में अभी तक 9 दिनों में कुल 50 लाख की रिकार्ड ब्रिकी दर्ज की गई.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ एवं बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार, पद्म पुरस्कार प्राप्त बउआ देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Related Post