27 फरवरी को पेश होगा बिहार बजट

By Amit Verma Jan 26, 2017

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का विस्तृत कार्यक्रम जारी हो गया है. बजट सत्र 23 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 23 बैठकें होंगी. सत्र के पहले दिन राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. बिहार का बजट 27 फरवरी को पेश किया जायेगा. 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्य सरकार जवाब देगी.




मार्च महीने की छह से 10 तारीख तक और 15 -16 मार्च को अनुदान मांगों पर वाद-विवाद होगा. 29 और 30 मार्च को विधयेक और अन्य राजकीय कार्य निबटाये जायेंगे. 31 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पारित होगा.

इधर बिहार सरकार आम बजट को लेकर तैयारी में जुट गई है.  बजट को लेकर वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी बारी-बारी से सभी विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं.

Related Post