बिहार ब्लू और रेड पहुंची फ़ाइनल में ,बनाया रिकॉर्ड

बिहार क्रिकेट संघ कमिटी टीम वनाम भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ टीम के बीच प्रदर्शनी मैच

युवा खिलाड़ियों ने वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम को किया बाहर




विशालाक्षी ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए 61 रन
याशिता सिंह ने 5 चौके की मदद से 25 बनाये रन बनाये
वुमन ऑफ द मैच बनी याशिता सिंह और एंड्री रानी

एंड्री रानी 4 चौके की मदद से 42 रन

राष्ट्र गान गाते खिलाड़ी


भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के बतौर मुख्य अतिथि एनीरैट कॉन्ट्रैक्ट्स के संस्थापक निदेशक कबीर कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल मैच का उदघाटन किया.

बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन मोइनुलहक स्टेडियम में पहले सेमीफाईनल मैच में बिहार रेड की टीम ने बिहार साऊथ की टीम को 5 विकेट से हराकर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। खेले गए मैच में बिहार रेड की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया. बिहार साऊथ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाया। विशालाक्षी ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाई। संध्या वर्मा ने 2 चौके की मदद से 9 रन बनाई। रचना ओझा 5 रन, सना अली 6 रन और सोनी कुमारी ने 7 रन बनाये.

बिहार रेड की टीम

बिहार रेड टीम के गेंदबाज याशिता सिंह 2, शोभना साकेत, नूतन सिंह, सूर्या भारद्वाज और सिमरन ने1- 1 विकेट लिया. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रेड की टीम 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया.शोभना साकेत 4 चौके की मदद से 27 रन, याशिता सिंह 5 चौके की मदद से 25 रन, प्राची 18 रन और पलक सिंह राठौर 8 रन बनाई. साऊथ टीम के गेंदबाज संध्या वर्मा 2 और निशा भारती ने 1 विकेट लिया. वुमन ऑफ द मैच याशिता सिंह को दिया गया.

बिहार ब्लू की टीम

दूसरे सेमीफाइनल मैच में बिहार ब्लू की टीम ने बिहार नार्थ की टीम को 71 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ब्लू की टीम 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाया. एंड्री रानी 4 चौके की मदद से 42 रन,शिखा सिंह 2 चौके की मदद से 29 रन, आर्या सेठ 3 चौके की मदद से 19 रन , बेबी रोजी 10 रन और डोली कुमारी 8 रन बनाई।

जलवे है इन खिलाडियों के

बिहार नार्थ टीम के गेंदबाज प्रीति प्रिया, सोनल कुमारी, सोनी ठाकुर और शैलजा कुमारी ने 1 – 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार नार्थ की टीम 18 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 60 रन ही बना सकी। सोनल कुमारी 18 रन ,अमीषा 8 रन बनाई। बिहार ब्लू टीम के गेंदबाज निप्पू और प्रियंका ने  2 – 2 , बेबी रोजी, पूजा और डोली ने 1 – 1 विकेट लिया। वुमन ऑफ द मैच का पुरस्कार एंड्री रानी को दिया गया।

जीत के बाद विजेता टीम की खिलाड़ी

टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू ने बताया कि रविवार 25 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाईनल मैच बिहार रेड टीम बनाम बिहार ब्लू टीम के बीच होगी। उन्होनें बताया कि फाईनल मैच से पहले सुबह 8 बजे से बिहार क्रिकेट संघ कमिटी टीम वनाम भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ टीम के बीच प्रदर्शनी मैच होगी।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी ऋतुराज सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद सम्राट चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद जी, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग होंगें। फाइनल मैच बिहार रेड टीम वनाम बिहार ब्लू टीम के बीच होगी.

PNCDESK

Related Post