नैक एक्रीडेशन पर सरकार का जोर, शिक्षा विभाग ने लगाया विशेष शिविर

By dnv md Dec 24, 2022 #Bihar education #Cimp #Naac

उच्च शिक्षण संस्थानों की नैक मान्यता को लेकर राजधानी पटना में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. 4 दिनों तक चलने वाले इस शिविर का उद्घाटन आज बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किया. चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (CIMP) में आयोजित वर्कशॉप के जरिए राज्य के तमाम शिक्षण संस्थानों को, जिनकी नैक मान्यता हाल में ही समाप्त हुई है, दोबारा मान्यता प्राप्त करने के लिए जरूरी कागजात और प्रक्रिया के बारे में नैक टीम की ओर से भी जानकारी दी जा रही है. चार दिन तक चलने वाले इस शिविर में अलग अलग दिन विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों को बुलाया गया है.

अपने सम्बोधन में प्रो. चन्द्रशेखर शिक्षा मंत्री, बिहार ने कहा कि हमारा बिहार ‘ज्ञान की भूमि’ है और अतीत में हुए सभी ऐतिहासिक गौरव के लिए बिहार प्रसिद्ध है. बिहार को मजबूत बनाने के लिए हमारी शिक्षा प्रणाली मजबूत होनी चाहिए और इसे मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में देश के. डॉ श्याम सिंह इंदा. सहायक सलाहकार, नैक, CIMP का धन्यवाद और सलाह प्रक्रिया के लिए NAAC द्वारा शुरू की गई “मार्गदर्शक” योजना के बारे में भी बात की.




अपने संबोधन में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमारी ने नैक एक्रीडेशन के महत्व का उल्लेख किया. इसके अतिरिक्त, उद्घाटन टिप्पणी और परिचय नोडल अधिकारी प्रो. एन.के. अग्रवाल द्वारा दिया गया. उन्होंने प्रत्यायन प्रक्रिया के लिए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का स्वागत किया। उन्होंने आयोजन के उद्देश्य के बारे में बात की. उन्होंने सबसे पहले इस कार्यशाला के आयोजन के लिए बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद (बीएसएचईसी) और सीआईएमपी को धन्यवाद दिया. प्रो. अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय अब विभिन्न कार्य कर रहे हैं और नैक की विभिन्न गतिविधियों में रुचि दिखा रहे हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अब विभिन्न विश्वविद्यालयों ने एनआईआरएफ रैंकिंग में भाग लेने के लिए रुचि दिखाई है. प्रारंभ में कई विश्वविद्यालय NAAC के बारे में जागरूक नहीं थे लेकिन विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के कारण कई विश्वविद्यालय अब A ग्रेड के साथ NAAC का हिस्सा हैं. प्रो. अग्रवाल ने दर्शकों के साथ बातचीत में पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया और नैक के लिए दस्तावेजों की आवश्यकताओं के बारे में भी चर्चा की.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में नैक एक्रीडेशन टीम से दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया को 15 दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने यह भी कहा कि पुस्तकालय प्रणाली को मजबूत करने के लिए ई-लाइब्रेरी प्रणाली भी शुरू की गई है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार के ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षण संस्थानों को नैक एक्रीडेशन मिले इसके लिए शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है और इसी को लेकर इस विशेष शिविर का आयोजन भी किया गया है.

प्रो. (डॉ.) राणा सिंह, निदेशक, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया. अपने सम्बोधन में उन्होंने सम्मानित अतिथि एवं अन्य प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया. सत्र के दौरान संकाय सदस्य, छात्र, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

pncb

Related Post