विशेष सत्र में कल पेश होगा GST विधेयक

By Amit Verma Apr 23, 2017

 बिहार विधानमंडल में सोमवार को GST बिल पेश होगा. GST समेत 5 विधेयक कल सदन में पेश होंगे. बता दें कि GST को संसद के दोनों सदनों से हरी झंडी मिल चुकी है. अब राज्यों की विधानसभा से ये बिल पास होगा फिर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद इसे लागू किया जा सकेगा.  केन्द्र सरकार ने GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) को लागू करने के लिए एक जुलाई का लक्ष्य रखा है. बिहार सरकार शुरू से ही इस बिल के पक्ष में रही है. अगर कल इसे बिहार विधानमंडल पास कर देगा तो संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद बिहार इसे पास करने वाला पहला राज्य हो जाएगा.




Related Post