हाइ वोल्टेज ड्रामा के बीच NH पर लगा जाम

नगर निकाय चुनाव से पहले श्रेय लेने की होड़
PCC सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक का विरोध
करीब 2 घंटे तक होता रहा हाइ वोल्टेज ड्रामा  
हंगामा, नारेबाजी औऱ पथराव में 2 लोग घायल
ड्रामे के दौरान NH 30 पर लगा लंबा जाम

सड़क पर सड़क को लेकर हंगामा और हंगामे के बीच परेशान नेशनल हाइवे पर जाम में फंसे यात्री. ऐसा ही कुछ देखने को मिला पटना के न्यू बाइपास पर.  रविवार को राजधानी के जगनपुरा के खेमनीचक में पीसीसी सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे राजद विधायक डॉ रामानंद यादव का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. विधायक डॉ यादव खेमनीचक NH 30 से मंगल चौक तक एक करोड़ एक लाख की लागत से PCC सड़क का शिलान्यास करने के बाद आम लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला माला सिन्हा(पति सीतेश रमण) अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गई और विधायक के शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करने लगे.




जानकारी के मुताबिक, पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 44 की संभावित प्रत्याशी माला सिन्हा उनके पति सीतेश रमण और समर्थकों ने शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करते हुए विधायक पर पथराव कर दिया. पथराव में विधायक के 2 समर्थक चेटिल हो गए. इसके बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से किसी तरह विधायक को वहां से निकाला गया. इसके बाद विरोध कर रहे लोगों ने विधायक के विरोध में नारेबाजी करते हुए बाइपास जाम कर दिया. विधायक रामानंद यादव के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

इस बारे में नगर निगम प्रत्याशी माला सिन्हा ने कहा कि वार्ड का चुनाव होने वाला है. जिस सड़क का शिलान्यास विधायक के द्वारा किया जा रहा उस सड़क पर रोड़ा आदि डलवाकर उन्होंने अपने खर्चे से सड़क का निर्माण शुरू कराया है . इस सड़क की जर्जर हालत से लोगों को काफी दिनों से परेशानी झेलनी पड़ रही थी. माला सिन्हा का कहना था कि निगम चुनाव नजदीक आ गया है  तो विधायक सडक का शिलान्यास करने पहुंच गये. करीब दो घंटे तक सडक जाम रहने के बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया.

इधर विधायक ने कहा कि सीएम के सात निश्चय योजना की लोकप्रियता से घबराकर विरोधी दल के इशारे पर उनके ऊपर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि इस इलाके में विकास की रोशनी हर घर तक पहुंचाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं चाहे इसके लिए कितना विरोध क्यूँ न झेलना पड़े.

पटना सदर एसडीओ आलोक कुमार ने बताया सरकारी योजना में बाधा पहुंचाने वालों और सड़क जाम करने वालों के खिलाफ नियमानुसार उचित करवाई की जाएगी. वहीं राम कृष्ण नगर थाना के प्रभारी थानेदार रविन्द्र कुमार ने बताया कि विधायक समर्थक नरेंद्र कुमार ने सीतेश रमण, उसकी पत्नी माला सिन्हा और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है .