भोजपुरी पेंटिंग के लिए गांव में कार्यशाला

By om prakash pandey Feb 4, 2018

भोजपुरी पेंटिंग के लिए गांव में कार्यशाला




आरा, 4 फरवरी. भोजपुरी पेंटिंग के संवर्धन और संरक्षण के लिए धोबहा के कडरा गांव में 3 दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ. मुख्य अतिथि के रुप में सिने अभिनेता आनंद ओझा, वरिष्ठ पत्रकार शमशाद प्रेम, वीरेंद्र बाबा,सत्य वृद्धाश्रम के संस्थापक संजय राय,गीतकार अनिल कुमार तिवारी उर्फ दीपू, जदयू सूचना मंच के अभय विश्वास भट्ट और रंगकर्मी पंकज भट्ट ने कार्यशाला में शामिल हुए. इस मौके पर अतिथियों के स्वागत में ज्योति,लालसा,प्रभा और किरण कुमारी ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यशाला में आयी छात्राओं ने सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किया.
इस मौके पर आए अतिथियो ने कहा कि भोजपुरी पेंटिंग समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने में अहम भूमिका निभा सकती है.पेंटिंग एक सशक्त माध्य्म है जिसमे बातों को बिना कहे पेंटिग के माध्यम से कहा जा सकता है. भोजपुरी पेंटिंग हमारी एक पहचान है और इसे देश विदेश पहुचाने की जरूरत है. भोजपुरी पेंटिंग के जरिये कोहबर, और पीड़िया लेखन नौजवानों को बताने की जरूरत है.
धन्यवाद ज्ञापन अनूप औलिक ने किया. इस अवसर पर चंदन मिश्रा,रितु सिंह, बबलू सिंह, अखिलेश व्यास, रौशन राय, कृष्णेन्दु, वीरू देवा, अरुण भोले,अमित सिंह,रुपेश कुमार,पूजा भारती,मजहबी बानो,नीरज सिंह, अनिता ओझा और रामबाबू यादव आदि सम्मिलित थे.

पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post