वर्तमान खराब कर रहा EPFO, भविष्य निधि विभाग

By om prakash pandey Jan 30, 2018

वर्तमान खराब कर रहा EPFO, भविष्य निधि विभाग

नई दिल्ली,30 जनवरी. सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है. पटना नाउ ने जब इस क्रम में EPFO ऑफिस द्वारका सेक्टर 23 का भ्रमण किया तो हकीकत कुछ और सामने आया. लोगों का कहना है कि वो अपने पैसे के लिए 6 महीनों से ज्यादा समय से वो इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके चक्कर में वे हमेशा ऑफिस से छुटी ले के आतें है.क्योंकि भाड़ी भीड़ के कारण लंबी लाइन में अपनी बारी के इंतजार में पुरा दिन निकल जाता है.




पैसा और टाईम हर कुछ बर्बाद होता है लेकिन फिर भी कुछ हाथ नहीं आता. उन्हें हाथ लगता है तो सिर्फ तारीख पे तारीख. लोगो की परेशानी यह है कि वे जाएं भी तय कहां जाए? उनकी समस्या का समाधान हो भी तो कहां हो? ऑफिस का चक्कर काट रहे जय कुमार मिश्रा ने पटना नाउ को बताया कि वे 20 नवम्बर 2017 से अबतक यहाँ 5 बार आ चुके हैं लेकिन आज भी इन्हें ऑफिस ने 10 दिनों का टाइम दिया है. इस सम्बंध में जब पटना नाउ ने कार्यालय में कर्मचारियों से सम्पर्क करना चाहा तो किसी ने बात करने से इनकार किया. काउंटर से ही बात कर कर्मचारी ने कहा कि यहां काउंटर के अलावा कहीं से काम नही होता है.

नई दिल्ली से आशुतोष कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Related Post