कैदी वाहन का कुछ इस तरह हो रहा इस्तेमाल

कैदी वाहन से इतने बड़े पैमाने पर नशे का सामान और मोबाइल बरामद

फुलवारी शरीफ, अजीत।। राजधानी पटना के बेउर जेल में कैदियों को कोर्ट से पेशी के बाद वापसी के दौरान भारी मात्रा में मोबाइल फोन व नशे का सामान समेत अन्य आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर भिजवाने के मामले में एक जमादार और चार सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.




बरामद सामान

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर बेउर थाना में जमादार राम किशोर सिंह, सिपाही राजीव कुमार, सिपाही श्रीकांत भारती, सिपाही हंसराज एवं सिपाही छवि मुनि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है. छानबीन में मामला सामने आया कि कोर्ट से पेशी के बाद वापसी के दौरान कैदी वैन की तलाशी पर बेउर जेल के बाहर ही कई कैदियों के पास मोबाइल फोन व नशे का सामान बरामद किया गया. इस पूरे मामले में कैदी वैन में मौजूद जमादार और सिपाहियों को मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

इन सभी पर कैदी से रूपया लेकर अपात्तिजनक समान को पुलिस वाहन में रख लाने का आरोप लगा है. गिरफ्तार सभी को जेल भेज दिया गया है.

मालूम हो कि शुक्रवार को बेउर जेल से न्यायालय गये कैदियों की वापसी में जेल गेट पर जेलर रामानुज ने तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के क्रम में चार बंदी मुन्ना सिंह राघोपुर, छोटू सुल्तानगंज, विक्की पाण्डेय मनेर, राणा रणविजय सिंह राघोपुर के पास से भारी मात्रा में गांजा मोबाइल चार्जर सहित कई अपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था. इसके बाद बेउर जेल प्रशासन के द्वारा चारों बंदियों के खिलाफ बेउर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इस बात की सूचना एसएसपी पटना को भी दी गई थी.

एसएसपी पटना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बंदियों को ले जाने में लगाये गये पुलिस कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया. बंदियों को ले जाने वाले वाहन पर जिन हवलदार और सिपाही की ड्यूटी लगी थी उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेउर थाना में हवलदार राम किशोर सिंह, छविमुनि सिंह, सिपाही राजीव श्रीकांत भारती के खिलाफ बेउर थाना में मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होने के साथ ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं जिन बंदियों के पास से अपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था उन से जब बेउर जेल के जेलर रामानुज ने पूछ ताछ किया तब इस बात का खुलासा हुआ कि इन बंदियों से मिलने आये उनके सगे ने यह सामान उपलब्ध कराया था जिससे हवलदार और सिपाही को रूपया देकर सारा सामान जेल में ले जाने के लिए वाहन में रखा गया था. यह सामान रखने के बदले में सिपाहियों ने मोटी रकम लिया था. इस बात का जब खुलासा हुआ तब दो हवलदार और तीन सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया. मामला दर्ज होने के बाद अब बेउर पुलिस चार बंदियों से को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और जिन लोगों ने इनको यह सामान उपलब्ध कराया है उनके खिलाफ करवाई करेगी.

अजीत

By dnv md

Related Post