बेउर से पकड़े गए संजय की रिहाई के लिए परिजनों का बवाल 

By pnc Sep 12, 2016
उग्र लोगों ने पुलिस को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा
फुलवारी शरीफ, बेउर थाना के बघड़ा मोड़ के पास से हथियार के बड़ी खेप के साथ पकड़े गये बेतौड़ा निवासी  संजय की रिहाई के लिए परिजनों ने जमकर बवाल काटा. बेउर मोड़ के पास सोमवार को चार घंटे तक बाईपास जाम कर लोगों ने आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव करते हुए खदेड़ दिया.पुलिस कर्मियों को उग्र लोगो ने दौड़ा का पिटाई की और जमकर उत्पात मचाया . इस दौरान सडक पर कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया.इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल लाठी चार्ज करके लोगों को खदेड़ दिया . 
              सोमवार की सुबह आठ बजे ही न्यू बाईपास सडक बेउर मोड़ को संजय के परिजनों ने सैंकड़ो संख्या में ग्रामीणों के साथ जाम कर हो हंगामा करने लगे .सड़क पर टायर आदि जलाकर बवाल करते हुए लोगों ने कई वाहनों पर पथराव करते  उत्पात मचाने लगे.पथराव में कई पुलिकर्मियो को चोटें आई जिसमे सिपाही शत्रुधन राय को गंभीर चोट लगी है . संजय के परिजनों के समर्थन में आये ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया और चार घंटे तक सड़क जाम कर हो हंगामा करते रहे. इस दौरान न्यू बाईपास पर पांच किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही . संजय की पत्नी गीता देवी , बहन पिंकी देवी ने बताया की संजय दस सितम्बर की शाम सात बजे शौच करने बघड़ा मोड़ के पास खेत में गया था. वहीँ से पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर थाने ले गयी और जब परिजन थाने गये तो कहा गया की पूछताछ के बाद छोड़ दिया जायेगा.  एएसपी राकेश कुमार ने बताया की बेतौड़ा निवासी संजय को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ  गिरफ्तार किया गया था .सड़क जाम कर संजय के परिजन और अन्य लोग निर्दोष बता रहे हैं . पुलिस ने परिजनों को भरोसा  दिया है की जांच के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी. एएसपी ने बताया की सडक जाम पर उत्पात करने वालों की शिनाख्त कर जेल भेजा जायेगा. पुलिस ने बेउर थाने में करीब डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 

By pnc

Related Post