कुर्बानी का त्यौहार ईद उल जोहा बकरीद हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न 

 मस्जिदों व ईदगाहों में अता हुई  नमाज 
 फुलवारी शरीफ , कुर्बानी का महान पर्व ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. देर रात तक कुर्बानी की तैयारी के बाद सुबह होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द व भाईचारा के माहौल में ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की. नमाज अदा करने  बाद बकरे की कुर्बानी देकर त्यौहार की खुशियाँ बांटी
   downloadबकरीद के पर्व को लेकर सुबह से राजा बाजार ,शेखपुरा ,समनपुरा ,अनीसाबाद ,अलीनगर, चितकोहरा, पहाड़पुर ,फुलवारी शरीफ के चुनौती कुआं,गुलिस्तान महल्ला,संगी मस्जिद ,महतवाना,मिलकियाना,सय्यादाना,लाल मियाँ की दरगाह,हारून नगर,मिल्लत कोलोनी,नया टोला ,इसोपुर ,खलीलपूरा,फेडरल कोलोनी,कर्बला,सबजपूरा,भुसौला दानापुर,जानीपुर,परसा बाजार के अब्दुल्लाह चक आदि तमाम मुस्लिम बहुल इलाकों में बकरीद की नमाज अता की गई.बकरीद की नमाज के बाद खानकाह ए मुजिबिया में केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव व स्थानीय विधायक श्याम रजक ने नमाजियों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी.