एटीएम में पैसे नहीं, गुस्से में लोग

By pnc Nov 11, 2016

कई जगह एटीएम नहीं कर रहे है काम 

लोगों में है गुस्सा 




नकदी और नोट बदलने के लिए घंटों लाइन में खड़े हैं लोग 

बैंको का दावा सब कुछ सामान्य 

आरा ,पटना और दिल्ली में भी हाल एक जैसा 

आज कैश बदलने का दूसरा दिन है और अब बैंक के साथ साथ एटीएम के बाहर भी लंबी कतार देखने को मिल रही है. लोग सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वैसे तो वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि गुरुवार रात से ही एटीएम से कैश निकाला जा सकेगा लेकिन राजधानी के कई इलाकों में एटीएम में कैश था ही नहीं. पटना डी अन वर्मा ने बताया हुए कि वो 2 किमी तक घूम के आए  लेकिन कोई एटीएम काम नहीं कर रहा है. तो वहीं आरा के अभिषेकने बताया कि एटीएम में कैश है ही नहीं तो ऐसे में परेशानी तो हो रही है कई एटीम बंद है और कैश नहीं है ,दिल्ली के कई इलाकों में भी कैश एटीएम तक पहुँच नहीं पाया है जिसको लेकर लोगों में गुस्सा भी है. आज सुबह से दिल्ली के कई इलाकों में नोट बदलने के लिए लोग बैंकों में लाइन में खड़े नजर आये.लोगों को पता था कि बैंक में नोट बदले जाएंगे तो लोग अहले सुबह ही बैंक पहुँच गए. मॉडल टाउन के इलाके में केनरा बैंक में तो लोग 5 बजे से ही जमा होना शुरू हो गए थे .बैंक के देर से खुलने पर लोगों में गुस्सा भी देखा गया …वहीँ बैंक की नई क़ानूनी प्रक्रिया जानने वालों की भी भीड़ देखी गई … 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए लोग अपने साथ दोस्तों या मोहल्ले वालों को भी साथ लेकर आये जिससे चार हजार से ज्यादा रकम बदली जा सके ,पटना के भी कई एटीएम में पैसे नहीं होने की शिकायत लगातार मिल रही है .

eecbc2b5-c2c5-4787-b408-4f12f1abe9e7

By pnc

Related Post