तीरंदाजों के लिए आगे आया ‘ अधिकार ट्रस्ट’

By Amit Verma Jun 7, 2017

16 जून को होगी एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता

अधिकार चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक प्रधान कार्यालय आरा के गोला महल्ला में मुख्य ट्रस्टी रविकांत राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में तीरंदाजी खेल के भोजपुर में विकास हेतु प्रतियोगिता आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए रविकांत राय ने कहा कि तीरंदाजी खेल अभी हमारे जिला में ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. जबकि हमारे यहां बहुत से नौजवान प्रतिभावान और ऊर्जावान हैं. उन्होंने कहा कि तीरंदाजी के विकास के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी हरसंभव खिलाड़ियों को मदद करने को तैयार हैं. टूर्नामेंट के माध्यम से आम जनता तिरंदाजी खेल को पहुंचाने हेतु ट्रस्ट प्रयास करेगा.




बुधवार की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 16 जून को तीरंदाजी का एक दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा. यह आयोजन तीन ग्रुप पहला अंडर-16, दूसरा अंडर-2, और तीसरा 21 साल से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए होगा. तीरंदाजी भोजपुर के कोच नीरज कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लगभग 20 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस बैठक में मुख्य रुप से शामिल लोगों में अभय विश्वास भट्ट संजय राय,यज्ञ नारायण तिवारी, अमन कुमार रामप्रकाश यादव, अजीत सिंह, बबलू सिंह, राम बाबू सिंह, सरोज कुमार मोहन राम आदि शामिल थे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post