वकील का दावा, पुलिस के सामने कोर्ट में घुसा कुख्यात


आरा के व्यवसायी कृष्ण कुमार सिंह की ह्त्या के 8 दिन बाद भी मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होना पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल है. हालाँकि इस बीच कई लोगों को शक और प्रारम्भिक जाँच के दौरान पुलिस ने पकड़ा है और बाकि नामजदों के लिए भी अपना जाल बिछा रखा है लेकिन इस जांच के दौरान पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. इधर आरोपी अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई नहीं आया है. इस बीच रविवार को आरा में सड़क पर जन-आक्रोश के बाद सोमवार को आरोपितों में से से एक कुख्यात डॉन चाँद मियाँ ने आरा सिविल कोर्ट में आत्म-समर्पण कर दिया.




चांद मिया (File Pic)

सूत्रों के अनुसार आज कुछ आरोपियों के समर्पण की खबर पुलिस को भी थी, जिसे वह भी जाया होने नहीं देना चाहती थी और कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर पुलिस ने कमर कस ली थी. न सिर्फ वर्दी में बल्कि सिविल ड्रेस में भी पुलिस के तंत्र नजर बनाए हुए थे. बावजूद इसके चाँद मियाँ ने सबको चकमा देकर CJM कोर्ट में समर्पण कर दिया. सूत्रों की मानें तो चाँद मियाँ अहले सुबह ही कोर्ट परिसर में कही शौचालय साइड में छिपा था. जिसे मुख्य गेट पर खड़े पुलिसकर्मी नहीं देख पाए. लेकिन चाँद मियाँ के वकील मोहम्मद इख़्तेसार ने पटना नाउ से बात करते हुए बताया कि वे खुद चाँद मियाँ को मुख्य गेट से अपने साथ अंदर लाये और आत्म-समर्पण कराया. साथ ही बताया कि एक-दो दिनों में नईम मिस्त्री को भी वो सरेंडर कराएंगे. बताते चलें कि अभीतक के कई अपराधों का आरोपी रहा चाँद मियाँ कभी पुलिस के हाथ नहीं आया, बल्कि कोर्ट में आत्म-समर्पण ही किया है.

क्या कहा चांद मियां के वकील ने –

चर्चा ये भी है
आरोपी शाहीद को भी पुलिस द्वारा उठाये जाने का शहर में चर्चा वायरल है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. इस बारे में जब पुलिस से पूछा गया तो ऐसी खबर से पुलिस ने इंकार किया. अहले शाम तक पुलिस सभी जगह मुस्तैद दिखी क्योंकि एक सुगबुगाहट यह भी थी कि आरोपी दानिश रिजवान भी कोर्ट में आत्म-समर्पण करने वाला है. चूहे-बिल्ली के खेल की तरह दिनभर टकटकी लगाए पुलिस को ना तो चाँद मियाँ ही मिला और ना ही दानिश रिजवान.

आरा से ओपी पांडे की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/GpiwPp

Related Post