सुनैना वर्मा क्रिकेट के अंतिम क्वार्टर फाइनल में एयर इंडिया विजयी

पटना, 22 जनवरी (ब्यूरो रिपोर्ट)। पांचवीं ऑल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए चौथे व अंतिम क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज कर एयर इंडिया की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई. पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अब 24 जनवरी को एयर इंडिया की भिड़ंत मेकॉन से होगी.
ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबला काफी रोमांचकारी हो गया. अंततः अच्छी खेलने वाली एयर इंडिया की टीम ने सेंट्रल सेक्रेटिएयट को 55 रन से पराजित कर किया.

आज सुबह सेंट्रल सेक्रट्रेरिएट के कप्तान अंकुल जुल्का ने टॉस जीता. जुल्का का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग करते हुए एयर इंडिया के बल्लेबाजों ने इसका पूरा लाभ उठाया. निर्धारित 40 ओवर में एयर इंडिया ने चार विकेट पर 259 रन बनाये. इकहांस डोबार ने 58 गेंद पर सर्वाधिक 75 रन बनाये. डोबार ने चार छक्का व तीन चौके लगाये. रोहन राठी ने पांच चौके व तीन छक्का के सहारे 69 रन ठोंके. एयर इंडिया के कप्तान पूर्व आईपीएल खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला ने मात्र 11 रन ही बना सके.




जवाब में खेलने उतरे सेंट्रल सेक्रट्रेरिएट के शुरुआती दो विकेट 43 रन पर ही गिर गए थे. सचिन सात व आदिश आलम ने 5 रन नबा कर आउट हुए. तीसरे विकेट के लिए कप्तान अंकुर जुल्का और ललित कुमार ने मिल कर 71 रन जोड़े. ललित 44 रन बना कर आउट हुए. इसके बाद कप्तान अंकुर जुल्का ने आक्रमक तेवर दिखाते हुए छक्के-चौकों की बरसात करनी शुरू कर दी. जुल्का ने नौ चौका व चार छक्का के सहारे 85 रन बना कर आउट हो गए. सेक्रेट्रेरिएट की पूरी टीम 40 ओवर में 204 रन बना कर आउट हो यह मैच 55 रन से हार गई.
मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार समारोह में शक्ति-सुधा इंडस्ट्रीज के एमडी सत्यजीत सिंह ने इकहांस डोबार (एयर इंडिया) को मैन ऑफ द मैच, एयर इंडिया के गौरव को बेस्ट बॉलर और सेंट्रल सेक्रेट्रेरिएट के कप्तान अंकुर जुल्का को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया. इस मौके पर आयोजन सचिव मनीष वर्मा, संयोजक विवेक राणा, कमलेश कुमार, संजीत कुमार इत्यादि मौजूद रहे.
संक्षिप्त स्कोर
एयर इंडिया-40 ओवर में चार विकेट पर 259 रन  (विजयी टीम)

इकहांस डोबार 75 रन,
रोहन राठी 69 रन,
राजेश शर्मा 46 रन,
ललित कुमार 37 रन,
मनविंदर विस्ला 11 रन,
सचिन 1/14, हरप्रीत 1/34,
अमन कुमार 1/49,
रितेश दाहिया 1/49,
एक्सट्रा 22 रन
सेंट्रल सेक्रट्रेरियट : 40 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट
अंकुर जुल्का 85 रन,
सिद्धांत डोवाल 32 रन,
ललित कुमार 44 रन,
हरप्रीत 11 रन,
शफीक 2/0,
गौरव 2/20,
विजेंद्र 2/49,
ध्रुव 1/21,
सुखविंदर 1/49,
रन आउट-2,
एक्सट्रा 12

कल का मैच (पहला सेमीफाइनल) : सर्विसेज बनाम बिहार एकादश

Related Post