AIIMS पटना ने मनाया विश्व तम्बाकू दिवस

By om prakash pandey Jun 1, 2018

पटना एम्स मे विश्व तम्बाकू दिवस मनाया गया
मूहं का कैंसर तम्बाकू सेवन से होता है: डा डी के राय

फुलवारीशरीफ, 1 जून. पाॅलमेनरी मेडिसीन विभाग के विभागध्यक्ष डा डी के राय ने कहा कि मूह का कैंसर तम्बाकू सेवन से होता है. अगर इसपर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले दिनों में भयावह स्थिति पैदा होजायेगी. गुरूवार को पटना एम्स के पाॅलमेनेरी मेडिसीन विभाग की ओर से विश्व तम्बाकू दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे विभागध्यक्ष डा डी केराय ने कहा कि तम्बाकू के रोकथाम के लिए लोगों के बीच जागरूकता लाना जरूरी है.




उन्होने कहा कि तम्बाकू सेवन से कई तरह की बिमरियां हो रही है. इस मौके पर ओपीडी मे आये 150 मरीजो और उसके परिजनों को भी तम्बाकू न लेने का शपथ दिलाया. इस मौकेपर डा सुभाष कुंमार करमाकर , डा राहूल कुमार , डा अभिषेक कुमार , डा लक्षमी नारायण तिवारी समेत अन्य डाक्टर मौजुद थे.

पटना से अजित कुमार की रिपोर्ट

Related Post