किसने पूछा CM से- “का चाचा चुप काहे बाड़s”?

By om prakash pandey Jun 1, 2018

तेजस्वी का भोजपुरी ट्वीट
पटना, 1 जून (पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट) | ट्विटर पर अपने ट्वीट को लेकर नेताओं के बीच लगातार प्रहार जारी रहता है. लेकिन जब यह प्रहार किसी खास भाषा में किसी खास के लिए किए जाए तो यह भी एक पॉलिटिकल स्टंट बन जाता है. कुछ ऐसा ही आज के एक ट्वीट के बाद हुआ जब तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को भोजपुरी में ट्वीट करते हुए उनके अंतर आत्मा को जगाने की बात कहीं. यह ट्वीट जोकहटी विधानसभा के रिजल्ट आने के बाद किया गया है ट्वीट के जरिए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनाव के आये परिणाम को बताते हुए कहा कि नीतीश चाचा अब पता चल गया कि 2015 में आप को सीट किसकी वजह से मिले थे. इस जीत को तेजस्वी ने जहाँ राजद के जीत करार दिया तो पप्पू यादव ने इसे तस्लीमुद्दीन की जीत करार दिया तो मंगल पांडेय ने तेजस्वी को ज्यादा खुश नही होने की नसीहत दे डाली. एक दूसरे पर बयानों के प्रहार के बाद तेजस्वी ने भोजपुरी में ट्वीट कर CM को घेरा है. क्या किया ट्वीट उन्होंने नीचे देखें:-




 

Related Post