पंडालों के खुल गए पट, लो आ गई मां

नवरात्र की सप्तमी को पूजा पंडालों के पट खुलते ही जैसे लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. चाहे पटना हो, आरा या फिर मोतिहारी. हर जगह बस मां के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ देखते ही बन रही है.




पटना के नाला रोड की तस्वीर

बड़ी देवीजी पटना सिटी

फुलवारीशरीफ की तस्वीर

फुलवारीशरीफ की तस्वीर

कोइलवर की तस्वीर

पटना सिटी का पंडाल

कोलकाता की तस्वीर

पटना के एतवारपुर की तस्वीर

मोतिहारी की तस्वीर

मोतिहारी की तस्वीर

पटना की तस्वीर

दुर्गा पूजा में भव्य पंडालों की शोभा देखते ही बन रही है. कोलकाता में बाहुबली के सेट की तरह बनाया गया पूजा पंडाल लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. वहीं पटना, फुलवारीशरीफ, कोइलवर और मोतिहारी के पंडाल भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

 

पटना से अजीत, अरुण के साथ कोइलवर से आमोद