पटना।। एनडीए ने विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. भाजपा और जदयू के साथ लोजपा आर, हम और रालोजप ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं एनडीए की सूनामी में भी AIMIM ने पांच सीटें जीतकर अपना वजूद फिर दिखाया है. एनडीए को 202 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया है. इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी उन्हें धन्यवाद दिया है.


एक नज़र प्रमुख सीटों पर आए नतीजों पर –
पटना साहिब से रत्नेश कुमार 38900 वोट से जीते
राघोपुर में तेजस्वी यादव की जीत

फतुहा में रामानंद यादव की जीत

बांकीपुर से फिर जीते नितिन नवीन
कुम्हरार में 47524 वोट से जीते संजय कुमार
वैशाली में सिद्धार्थ पटेल 32590 वोट से जीते

दानापुर में रामकृपाल यादव ने रीतलाल को हराया
महुआ में तेज प्रताप तीसरे नंबर पर रहे
सीवान में मंगल पांडे 9370 वोट से जीते

उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता 16283 वोट से जीते
गया में 26423 वोट से जीते प्रेम कुमार
मुजफ्फरपुर में रंजन कुमार 32657 वोट से जीते
हाजीपुर में अवधेश सिंह 18509 वोट से जीते
दरभंगा से 24593 वोट से जीते संजय सरावगी
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी चुनाव जीते
अलीनगर से मैथिली ठाकुर की जीत, छपरा से हारे खेसारी लाल

राजगीर में कौशल किशोर 55428 वोट से जीते
जमुई से श्रेयसी सिंह की जीत

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं अपने विधानसभा सीट की सटीक जानकारी –
https://results.eci.gov.in/ResultAcGenNov2025/index.htm
pncb
