122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार मैदान में, 2 पूर्व उपमुख्यमंत्री, कई मंत्री और पूर्व मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला

दूसरे चरण में कई दिग्गज मैदान में

11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग




पटना।। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण में वोटिंग के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. दूसरे रण में भी बंपर वोटिंग की संभावना है. 3 करोड़ 70 लाख मतदाता प्रेम कुमार, विजेंद्र यादव और नीतीश मिश्र समेत 12 मंत्रियों के भाग्य का फैसला करेंगे.यही नहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी इस चरण में मैदान में हैं.

इनके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के अलावा पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद, पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार भी दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार 7.50 लाख से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर्स भी हैं जो एक बड़ा फैक्टर है.

आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो हर सीट पर औसतन 11 उम्मीदवार हैं. सासाराम, चैनपुर और गया में 22 उम्मीदवार जबकि लौरिया और रक्सौल में सबसे कम पांच प्रत्याशी मैदान में हैं.

मांझी, कुशवाहा और आनंद मोहन के परिजन भी मैदान में

सेकंड पफेज में कई राजनीतिक गानों के वारिस भी मैदान में हैं. राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की बहू स्मिता गुप्ता परिहार से चुनाव लड़ रही है. वहीं सासाराम से रोलोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता, नवीनगर से आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद, जहानाबाद से पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, औरंगाबाद से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के बेटे त्रिविक्रम सिंह, इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी और बाराचट्टी से मांझी की समधन ज्योति देवी भी मैदान में हैं. इनके अलावा बेलागंज से सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह और रामगढ़ से जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.

pncb

Related Post