पटना के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की ह’त्या

देर रात घर के गेट पर ही मारी गई गोली

पटना।। राजधानी में बीती रात व्यवसायी गोपाल खेमका की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित होटल मौर्य के बगल में एक अपार्टमेंट परिसर के मुख्य द्वार पर रात करीब 11:30 बजे की है.




जानकारी के मुताबिक, गोपाल खेमका जैसे ही अपार्टमेंट के मुख्य गेट पर पहुंचे, पहले से घात लगाए हमलावर ने बेहद नज़दीक से उनके सिर में गोली मार दी. हमलावर गोली मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब गए थे, वहां से घर लौट रहे थे. वो खुद गाड़ी चला रहे थे. जैसे वो काटरुका निवास के पास पहुंचे अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वो बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर थे.

2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हुई थी. हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कॉटन फैक्ट्री के सामने उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी थी. दूसरे बेटे गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर हैं. बेटी लंदन में रहती है. गोपाल खेमका का पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है.

घटना के बाद लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि 1 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. घटना की सूचना मिलने के बाद घटना के बाद SSP, सिटी SP, सांसद पप्पू यादव और दूसरे लोग उनके घर पहुंचे. मौके पर FSL की टीम भी पहुंची है. इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए STF का गठन किया गया है.

pncb

Related Post