पटना में पीएम मोदी पर बरसे भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा पीएम मोदी ने कल बिहार में रैली के दौरान कहा था कि कुछ राजनीतिक दल दलालों की तरह बात कर रहे हैं. वो झूठ बोल रहे हैं। यह बिल किसान विरोधी बिल है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्याज की कीमत अब देश में 70-80 रुपये हो गया है. कानून बने अभी 2 महीने भी नहीं हुए हैं. और इसका असर देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी की सरकार दलालों की सरकार है. और हम पर आरोप लगा रहे है. ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं. असल में देश में कांग्रेस ने जो-जो बनाया उसे खत्म करने में लगे हैं. ये लोग रेलवे स्टेशन नहीं बनाते हैं. बल्कि रेलवे को बेचने का काम कर रहे हैं.




भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम और सीएम कह रहे थे कि हम रोजगार देंगे. लेकिन जो लोग लॉकडाउन में बिहार लौटे मजदूरों को रोजगार नहीं दे पाए. बीजेपी के लोग चिराग की पार्टी में जाकर उम्मीदवार बनाए गए हैं और ये लोग जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए से चिराग पासवान को क्यों बाहर नहीं किया गया. पीएम मोदी अपने बिहार दौरे पर चिराग पासवान पर क्यों नहीं बोले हैं.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=418215559578044&id=160667311414916

pncb

Related Post