पटना में अब पुलिस वाले अपराधियों के निशाने पर हैं . अपराधियों ने फतुहा थाना इलाके में फोरलेन पर ASI की गोली मारकर हत्या की कर दी .ASI आर आर चौधरी बाइक से अकेले कहीं जा रहे थे, उसी वक्त अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उन
की घटना स्थल पर ही मौत हो गई .वे तेल्हाडा थाने में कार्यरत थे , पुलिस को घटनास्थल से बाइक मिली है .सूत्रों के अनुसार अपराधी उनकी हत्या के बाद सर्विस रिवाल्वर भी ले भागे.पुलिस के अधिकारियों ने हत्या कर लाश यहाँ फेंके जाने की आशंका से इनकार नहीं किया है.मृत ASI का नाम राम राज चौधरी बताया गया है जो आज ही छुट्टी लेकर तेलहारा थाना से अपने घर कटिहार जा रहे थे .
इधर पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन खान इस मामले में पटना एसएसपी के नेतृत्व में पटना और नालंदा की एक संयुक्त एसआईटी का गठन किया है जो बाढ़ और बिन्द के पिछले दो मामलों की जांच भी करेगी. जोनल आईजी खुद इस मामले की निगरानी करेंगे.
